लखनऊ,इरफान शाहिद
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 11 मई को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे जिसके अंतर्गत वह, सलेमपुर, बलिया एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दोपहर 12.30 बजे सजौर, सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय संकल्प रैली में साथ रहेंगे।उनके कार्यक्रम के मुताबिक11 मई को सुबह 10 बजे आदर्श इण्टर कालेज का मैदान, बेलवार, खोराबार, गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे,11 मई को सुबह 11 बजे बी.आर.डी. इण्टर कालेज का मैदान, भाटपार रानी, देवरिया में सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे11 मई को दोपहर 12 बजे प्रद्युम्ननाथ परिसर के बगल में जी.जी.आई.सी. डिग्री कालेज मैदान, सोनवरसा, बैरिया, बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे11 मई को सायं 4 बजे महाशक्ति इण्टर कालेज, दिहसड़ा, मिर्जापुर से अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।