मुख्यमंत्री राहत कोष में विजय आचार्या,अध्यक्ष एसोचैम यूपी द्वारा दी गयी रुपये 10 लाख की सहयोग राशि …….
इरफान शाहिद
लखनऊ : (NOI)कोविड-19 वायरस के संक्रमण से फैली कोरोना महामारी से आज पूरी दुनिया के साथ अपना देश भारत और उत्तर प्रदेश भी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। पूरे विश्व के उद्योग जगत पर गहरा असर पड़ा है, जिसकी वजह से आयात-निर्यात एवं उत्पादन सभी कार्य ठप पड़ गये है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो कदम उठाए गये हैं, वे अभूतपूर्व हैं। और, उसके बेहतर परिणाम हम सभी को दिख रहे हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ही प्रभाव है । कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। इस मुश्किल समय में लड़ने के लिए श्री विजय आचार्या, अध्यक्ष एसोचैम यूपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 10 लाख रूपए का योगदान दिया।
इस अवसर पर आलोक शरण, महासचिव एसोचैम यूपी एवं मनीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कोरोना महामारी से लड़ाई में एसोचैम यूपी पूरी तरह सरकार के साथ है।
चेम्बर को पूर्ण विश्वास है कि सरकार द्वारा उठाये गये कदम उद्योग जगत के लिए बडी सहयता प्रदान करेंगे।