सीतापुर -अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत गायत्री उपवन मैरिज लाॅन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड हरगांव, परसेंडी व लहरपुर तथा नगर पंचायत हरगांव सहित कुल बयासी जोड़ों ने मां गायत्री के समक्ष फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंध कर साथ जीने मरने की कसम खाई। यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। रेखा अरुण वर्मा के हरगांव आगमन पर हरगांव की सीमा पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी (बल्लू) ने स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी नवविवाहित जोड़ों को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं धौरहरा सांसद श्रीमती रेखा अरूण वर्मा ने आशीष वचनों के द्वारा आर्शीवाद देकर विदा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गायत्री उपवन मैरिज लाॅन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड हरगांव, परसेंडी, लहरपुर तथा नगर पंचायत हरगांव के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री परिवार के विष्णु कुमार मिश्र व टीम के द्वारा विवाह मंडप में आए बयासी जोड़ो ने वैदिक रीति के द्वारा वैवाहिक पद्धति अपनाकर यज्ञवेदी के समक्ष एक दूसरे के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर साथ जीने मरने का वचन दिया ।
इस शुभ अवसर पर धौरहरा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा अरूण वर्मा ने सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से समाज के गरीब वर्ग के लिए चलायी जा रही सामूहिक विवाह योजना के द्वारा लाभ दिया जा रहा है ।विवाह की मर्यादा के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकारें बेटों के साथ-साथ बेटियों की भी चिन्ता करती है, जिसके लिए सरकारों की तरफ से सामूहिक विवाह योजना को संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर लहरपुर खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे,परसेंडी खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार, हरगांव खण्ड विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव सहित ब्लाक प्रमुख हरगांव प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ,लहरपुर प्रमुख परमेश्वर दीन , प्रधान गण उत्तम वर्मा, प्रमोद वर्मा, अशोक वर्मा, अमरजीत सिंह उर्फ बाटू सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्र बच्चा,चंद्र भाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, एडीओ सहकारिता राम निवास राना,संयोजक कार्यक्रम विशाल जैसवार एडीओ समाज कल्याण हरगांव,एडीओ आई एस बी अमित शुक्ला व रजी बाबू , लवकुश भारती , भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री निर्मल जीत राज, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री उदित बाजपेई, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री सचिन मिश्र भाजपा नेता प्रदीप मिश्र भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक विजय मिश्र, सभासद मुकेश राय सहित भारी संख्या में जनता मौजूद रही ।