मुख्यमन्त्री के आगमन के लिए जिला अस्पताल पूरी तरह तैयार,पत्रकारों को कवरेज के लिये हो रही परेशानी……बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद भर्मण के लिये लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है,जिला अस्पताल में योगी जी के आने की भावना को लेकर अस्पताल परिसर में जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है वहीं अस्पताल आने वाले मरीजों के वाहनों को अस्पताल परिसर में प्रवेश न होने से लोगों को भारी परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं,इसके अलावा मुख्यमंत्री के जनपद भर्मण के दौरान मीडिया कवरेज में लगे पत्रकारों को रोके जाने से भी परेशानी देखने को मिली है यहां तक उन्हें अपने कार्यालय सूचना दफ्तर को जाने से रोका गया है।खबर लिखे जाने तक दौरा जारी है।