सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर पर छापामारी कर जारी की गई नोटिस ।
आपको बताते चलें सीतापुर में लगभग हरगली में झोलाछाप डॉक्टर अपनी मौत की दुकानें संचालित कर रहे हैं बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक के नाम पर बड़े स्तर में नर्सिंग होम भी संचालित कर रहे हैं जहां पर डिलीवरी से लगाकर सीजर ऑपरेशन डीएनसी व छोटे-छोटे भी केस लेकर भर्ती कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करते आ रहे हैंऔर मरिजो के परिजनों से मोटी रकम वसूल करते है जिसकी खबर कुछ समाचार पत्रों में भी प्रकासित की हुई थी उसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के सिंह के आदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने अपनी मेडिकल टीम गठित कर एक क्लीनिक पर छापामारी की।
जिसमें लाइफ क्लेर क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से बंद कराया क्लीनिक का ना तो रजिस्ट्रेशन था ना ही वहां पर डॉक्टर उपस्थित मिला और भी कई खामियां मिली और उनको 3 दिनों का नोटिस जारी किया गया अगर 3 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट नहीं उपलब्ध हुए तो सीज कर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी जिसमें अधीक्षक डॉ कमलेश टीम में अभिनव चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट ओमपाल शिवम विक्रम डेंटल व जितेंद्र सिंह संयुक्त टीम रही ।