मुजफ्फरपुर- रिमांड होम में कुछ बाल कैदियों की दबंगता बढ़ती जा रही है। रविवार को कैदियों ने जहां चार कैदियों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, उसके एक दिन बाद सोमवार की रात रसोइया लालो ठाकुर की भी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने रिमांड होम में काम करने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि जबतक सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाएगी काम नहीं करेंगे।
जिलाधिकारी अनुपम कुमार से मंगलवार को मिलने पहुंचे रिमांड होम के कर्मचारियों ने बताया कि वहां अधिक उम्र के जो बंदी हैं वे अक्सर मारपीट करते हैं। साथ ही धमकी देते हैं। इसलिए काम करना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि रिमांड होम में कैदी अवैध हथियार भी रखते हैं। यहां तक कि गेट की चाबी भी उन्हीं के पास रहती है। वे मोटरसाइकिल से जब चाहे बाहर निकल जाते हैं। उनपर किसी का नियंत्रण नहीं है। इसलिए सुधार गृह में पर्याप्त सुरक्षा होने के बाद ही वे काम करेंगे।
बाल बंदी की पिटाई
कटरा -रिमांड होम में बंद एक बाल बंदी के साथ पिटाई व कुकृत्य के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। डीएम को आवेदन देकर रिमांड होम प्रशासन की भूमिका एवं दोषी बंदी की गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। न्याय नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने समाहरणालय पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। एक बंदी को मोबाइल दुकान में चोरी करने के आरोप में 10 मार्च को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि रिमांड होम में एक दबंग बंदी उसके साथ बुरा बर्ताव करता था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर 10 अप्रैल को डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन होगा।