लखनऊ, विमल किशोर। राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व मुलायम की छोटी बहु ने आज एक नुक्कड़ सभा के दौरान विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को जवाब देते हुए कहा कि “मुझे राजनीति का ‘र’ तो नहीं लेकिन विकास का ‘व’ ज़रूर पता है”।
कैंट विधानसभा में तोपखाना बाजार में रहने वाले मुकेश धानुक ने इस नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमे समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र तमाम लोग शामिल रहे। अपर्णा यादव का यह वार किसी और पर नहीं बल्कि मौजूदा विधायिका और बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी पर था।