28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

मुझ पर लगे सभी आरोप झूठेः भारती

SomnathBhartiनई दिल्ली,एजेंसी-16 सितम्बर। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज पत्नी लिपिका मिश्रा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले को झूठा करार दिया। उनका कहना है कि उनके पास ऐसे ऑडियो और दस्तावेजी सबूत हैं, जो सच सामने लाएंगे। भारती इस मामले में पुलिस जांच में शामिल होने के लिए आज पुलिस के समक्ष पेश हुए। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “मेरे पास ऐसे ऑडियो एवं दस्तावेजी सबूत हैं, जो साबित कर देंगे कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।”

भारती मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। उन्होंने कहा, “मुझ पर उस महिला ने हत्या के प्रयास का आरोप मढ़ा है, जो मैसेज में कहती है कि ‘स्वीटहार्ट, आप घर कब आओगे? मैं आपका ख्याल रखूंगी।’ मुझे यह मैसेज उन्होंने (लिपिका) 25 फरवरी, 2015 को भेजा था। अगर एक पति अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश कर रहा है, तो क्या आप पत्नी से उसे इस अंदाज में पुकारे जाने की उम्मीद कर सकते हैं।” दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि वह कानून से बच नहीं रहे थे, बल्कि स्वयं को बस दिल्ली पुलिस से बचाने की कोशिश कर रहे थे, जो ‘केंद्र के आदेश पर कार्रवाई कर रही है।’ भारती ने कहा, “पुलिस ने मेरे मुवक्किलों और समर्थकों से पूछताछ की और यह माना भी कि वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर आए हैं। मुझे यहां तक सुनने में आया है कि मेरी तलाश में आतंकवाद निरोधक दस्ता भी आया था। क्या मैं आपको एक आतंकवादी लगता हूं।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें