28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

मुन्ना बजरंगी को सज़ा से पहले ही सज़ाए मौत???

दीपक ठाकुर:NOI।

पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की बागपत के जेल में गोली मार कर हत्या कर दी गई।जेल में हुई हत्या से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।सूत्रों की माने तो जौनपुर का रहने वाला मुन्ना बजरंगी रंगदारी के मामले में पेशी के लिए झांसी से बागपत लाया गया था मगर पेशी में जाने से पहले ही सुबह उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया।

मुन्ना बजरंगी पर भाजपा के नेता कर्षणानंद राय की हत्या का भी आरोप था अभी कुछ दिन पूर्व ही मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने उनकी हत्या किए जाने की आशंका भी व्यक्त की थी लेकिन उनकी शंका पर भी यूपी पुलिस और प्रशासन चैतन्य नही हुआ जिसका नतीजा उसकी हत्या से सामने आ गया है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हैसले बुलन्दी पर हैं क्या जेल भी महफूज़ जगह नही रही जहां अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके आखिर जेल में हथियार पहुंचा कैसे ये भी एक बड़ा सवाल है जो इस ओर भी इशारा कर रहा है कि क्या मुन्ना बजरंगी किसी साजिश का शिकार तो नही हुआ?

बात जो भी हो पर है बड़ी गंभीर क्योंकि हत्या हुई है वो भी उत्तर प्रदेश की जेल के अंदर जिसमे बिना मिली भगत के एक सुई तक नही जा सकती वहां हथियार पहुंचा तो पहुंचा कैसे? वैसे सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर आ रही है उसमे हत्या की वजह उसी जेल में बंद एक शातिर अपराधी सुनील राठी से आपसी रंजिश की वजह से हुई बताया जा रहा है।

अब देखना ये है कि योगी सरकार इस पूरे मामले पर कैसे अपना दामन साफ बताती है जो फिलहाल साफ नजर नही आ रहा।फिलहाल इस मामले में योगी सरकार काफी संजीदा नज़र आ रही है उसने मामले की जांच के आदेश दे दिए है साथ ही सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें