मुक़ामी मदरसा अरबिया मसुदिया नूरुल उलूम में एक जलसा हज़रत मौलाना मुफ़्ती ज़करुल्ला कासमी की सदारत में मुनक्कीद किया गया जिसमें मदरसे के 58 तलबा को हिफ़्ज़ कुरआन करीम और 12 तलबाओं को तकमील बुखारी शरीफ की सआदत हासिल कराई गई,इस मौके पर हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद राशिद कासमी देवबन्द सहारनपुर,मौलाना मोहम्मद सईद खेरटिय, मोहम्मद इश्तियाक अहमद, कारी ज़ुबैर अहमद कासमी,कारी अब्दुल मतीन मुफ्ती वगैरह ने बुखारी शरीफ की आखिरी हदीस का दर्स देते हुये कुरआन मजीद के फजायल तफसील से खताब फरमाया गया और मुफ्ती मोहमद रशीद की कयादत में कुरआन शरीफ व बुखारी शरीफ क़ो मूकम्ल कराया गया………