नई दिल्ली। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव दिल्ली में तो गले मिलते हैं लेकिन यूपी जाते ही इनके तेवर तीखे हो जाते हैं। केंद्र की यूपीए सरकार मुलायम के पहिए पर ही चल रही है। लेकिन उसी कांग्रेस को यूपी जाते ही मुलायम सिंह तीखी नजर से देखते हैं। अपने रूख को कठोर कर लेते हैं।
मुलायम ने होली के दिन कांग्रेस को बधाई देने के बजाय उसे धोखेबाज करार दे दिया। मुलायम ने सैफई में होली महोत्सव में कहा कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है। सीबीआई के सहारे परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुलायम ने कहा कि अगली सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी। तीसरे मोर्चे के बहाने अगले लोकसभा में खुद की ताकत को भी इशारों में बता दिया।