NOI: सपा में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच लालू परिवार भी काफी चिंतित नजर आ रहा है, यही वजह है की ापिछले कई दिनों से लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अखिलेश को मुलायम का साथ लेकर चलने की सलाह दी है. तेजस्वी ने अखिलेश को कहा यूपी चुनाव में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए समाजवादी एकजुटता ज़रूरी है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा विवाद के बाद जो हालात दिख रहे हैं उनमें ज्यादातर लोग सीएम अखिलेश यादव के साथ हैं लेकिन यूपी और सपा की भलाई के लिए अखिलेश को मुलायम सिंह जी को भी साथ लाना होगा. इससे साफ़ हो रहा है लालू परिवार अखिलेश के समर्थन में खरा है. आने वाले दिनों में जब अखिलेश अलग और मुलायम अलग निशान पर अगर चुनाव लड़ते है तो देखना दिलचस्प होगा की लालू यादव किसका प्रचार करते है.