लखनऊ। आखिरकार परिवार की जंग में विधान सभा चुनाव में बुरी तरह से हार कर हाशिए पर आ चुकी समाजवादी पार्टी एक बार फिर से कमर कसने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक बार फिर कवायद कर रहे हैं। लखनऊ से सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि सपा के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव एक बार फिर परिवार को एक साथ लाने की पहल करने जा रहे हैं।
इसके लिए मुलायम सिंह यादव शिवपाल और प्रो रामगोपाल से भी बातचीत कर सकते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक मुलायम ने कहा है कि आने वाले समय में परिवार को एक साथ लेकर वो 2019 के चुनावी समर में उतरने वाले हैं। इस समर को अखिलेश यादव की अगुवाई में लड़ा जायेगा।
बता दें कि पिछले साल से समाजवादी परिवार में लगातार उठा-पटक का दौर चलता रहा है। कभी कार्रवाई की गाज अखिलेश पर गिरी तो कभी अखिलेश ने पिता औऱ चाचा पर कार्रवाई की । इसका असर विधान सभा चुनाव में साफ दिखा। यूपी में काम बोलता है कि नारे से उतरे अखिलेश को जनता ने नकार दिया।