28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

मुलायम की दाेनाें बहुअाें से क्या है याेगी अादित्यनाथ के रिश्ते ? जानिए पूरी सच्चाई

लखनऊ । क्या याेगी अादित्यनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दाेनाें बहुअाें के रिश्तेदार हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्याेंकि मुख्यमंत्री याेगी अादित्यनाथ याेगी बनने से पहले अजय मोहन बिष्ट थे। उनका मूल निवास उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दाेनाें बहुएं (डिंपल यादव व अपर्णा यादव) भी यहीं से ताल्लुकात रखती हैं। इसके बाद से साेशल मीडिया पर जहां याेगी काे अपर्णा के बुअा का बेटा बताया जा रहा है वहीं याेगी व अखिलेश के बीच जीजा-साले का रिश्ता बताया जा रहा है। जानिए कहां तक है इन बाताें में सच्चाई…

Image result for मुलायम की दाेनाें बहुअाें से क्या
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वाइफ और कन्नौज से सांसद डिंपल रावत की फैमिली पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से ताल्लुक रखता है। यह गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर गांव से 56 किमी की दूरी पर है।
जबकि मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा गढ़वाल के उत्तरकाशी की मूलनिवासी हैं। अपर्णा बिष्ट का गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर से 229 किमी दूर है। अागे पढ़िए डिंपल, अपर्णा अाैर याेगी अादित्यनाथ के बीच क्या है रिश्ता…
तीनाें के उत्तराखंड के रिश्ते काे जाेड़ते हुए एक मैसेज वायरल हुअा है जिसमें योगी को अखिलेश यादव की वाइफ डिंपल का भाई बताया जा रहा है। जबकि अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट को योगी आदित्यनाथ का मामा बताया जा रहा है। कुछ मैसेज में घुमाकर योगी की मां सावित्री को अपर्णा की बुआ बताया जा रहा है। अागे पढ़िए पूरी सच्चाई…

Image result for मुलायम की दाेनाें बहुअाें से क्या
इस वायरल मैसेज पर न केवल योगी के भाई महेंद्र ने एक मजाक करार दिया है। उनका कहना है कि अपर्णा यादव का यहां से कोई ताल्लुक नहीं है। डिंपल पौड़ी गढ़वाल की जरूर हैं, लेकिन उनकी फैमिली साउथ पौड़ी ब्लॉक में रहते हैं। उधर जब डिंपल ने भी इसे अफवाह बताया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें