अयोध्या। मुलायम को देश द्रोही व मुलायम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल संतो को बिकाऊ कहने का मामला। नहीं थम रहा सपा समर्थक संतो का आक्रोश। जालपा में बैठक कर संतो ने जताया आक्रोश। कहा अपने बयान के लिए सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगे वेदांती व आचार्य सत्येंद्र दास। नहीं तो सपा आंदोलन को होगी बाध्य।
अयोधया में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है । जहाँ एक तरफ बीजेपी और संघ समाजवादी पार्टी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी बीजेपी से आर-पार की लड़ायी लड़ने के मूड में है। मुलायम सिंह यादव का बयान आने के बाद सियासी में भूचाल मच गया| जहाँ बीजेपी के पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के जन्मोत्सव कार्यक्रम को मुलायम सिंह के 1990 के गोली कांड से जोड़ते हुए प्रायश्चित करना बताया, साथ ही जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले साधु संतों को पैसे लेकर कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लगाया|
वही दूसरी तरफ रामजन्मभूमि न्यास के अर्चक ने मुलायम सिंह यादव को देशद्रोही तक कह दिया।बीजेपी के इन नेताओं के बयानों से भड़के समाजवादी पार्टी के नेताओ ने भी अपने नेताजी के ऊपर हुए सियासी हमले का करारा जवाब देते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती को अयोधया के साधु संतों को बिकाऊ बताने का आरोप लगाया और अयोधया के संत समाज से माफ़ी मांगने को कहा है।
साथ ही रामजन्मभूमि न्यास के अर्चक सतेंद्र दास को मुलायम सिंह यादव को देशद्रोही कहने पर सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की। मुलायम सिंह यादव को देशद्रोही कहने और जन्मोत्सव कार्यक्रमो में संतो को पैसे लेकर शामिल होने के आरोप की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साधु और संतो ने भी राम विलास दास वेदांती और सतेंद्र दास को अयोधया के साधु संतो के ऊपर लगाए गए आरोपो के लिए माफी मांगने की नहीं तो इन लोगो के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी|