लखनऊ, NOI । चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही बॉस मान लिया है और उन्हें अपने 38 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंप दी है।
बताया जा रहा है कि इस लिस्ट पर अखिलेश को कोई ऐतराज नहीं है। खास बात है कि लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मुलायम ने अखिलेश को जो लिस्ट सौंपी है उसमें शिवपाल के बेट आदित्य व मुलायम की दूसरी बहू अपर्णा यादव, जो कि लखनऊ विधानसभा कैंट से उम्मीदवार हैं का नाम है।
मुलायम द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शिवपाल की सीट जसवंतनगर से आदित्य का नाम प्रस्तावित किया गया है।
कहा था, अखिलेश के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
सोमवार को चुनाव आयोग का फैसला आने के पहले मुलायम ने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर फैसला उनके खिलाफ आता है तो वह मुस्लिमों के हित के लिए अखिलेश के खिलाफ भी लड़ेंगे।
हालांकि, फैसला आने के बाद वह नरम पड़ गए। अखिलेश भी उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उनके विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित आवास पर गए थे।