समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अखिलेश समर्थकों पर गाज गिराई है. मंगलवार को लखनऊ में लोहिया ट्रस्ट की बैठक हुई. इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह और भगवती सिंह पहुंचे, लेकिन अखिलेश यादव नहीं गए. इसी बैठक में मुलायम ने रामगोपाल समेत अखिलेश यादव के 4 करीबी को ट्रस्ट से निकालने का फैसला सुनाया.दो घंटे चली बैठक में लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम ने यह निर्णय लिया कि कई बार बैठक में चार सदस्य नहीं शामिल हुए हैं. ऐसे में जो सदस्य सक्रिय नहीं हैं उन्हें हटाकर नए सदस्य बनाए जाएंगे.बदले गए सभी सदस्य अखिलेश यादव के करीब हैं. इनमें अखिलेश के करीबी राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, उषा वर्मा और रामगोपाल यादव शामिल हैं.खास बात ये है कि जहां अखिलेश खेमे के लोगों को हटाया गया, वहीं उनकी जगह लेने के लिए शिवपाल गुट से लोगों को आगे लाया गया. जो लोग लोहिया ट्रस्ट से हटाए गए हैं, उनकी जगह पर शिवपाल के नजदीकी दीपक मिश्रा, राम नरेश यादव, राम सेवक यादव और राजेश यादव सदस्य बनाए गए हैं.