28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

मुल्क में अमन चैन,खुशहाली और कोरोना के ख़ात्मे के लिए पत्रकारों और समाजसेवियों ने की विशेष दुआ

दादा मियां की दरगाह पर पेश की अकीदत की चादर

लखनऊ।देश में अमन चैन,खुशहाली और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की टीम और कई समाजसेवियों ने दादा मियां की दरगाह पर विशेष दुआ की और अकीदत की चादर पेश की। पिछले कई सालों से पत्रकार एसोसिएशन की टीम मॉल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह में उर्स के अवसर पर अकीदत की चादर पेश करती है और विशेष दुआ करती है। इसी परंपरा को निर्वाहन करते हुए इस बार भी उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद , सचिव जुबैर अहमद ,संगठन मंत्री शाहिद सिद्दीकी,आईना अध्यक्ष नजम अहसन ,नवाब मीर जाफ़र

अब्दुल्ला,समाजसेवी मुरलीधर आहूजा,मुर्तुज़ा अली, शायर मो. साहिल , शहजादे कलीम,सरदार हरप्रीत सिंह,पत्रकार सुल्तान शाक़िर हाशमी,नावेद शिकोह,तौसीफ हुसैन,इमरान खान,जमशेद,आदि ने दरगाह पर अक़ीदद के साथ चादर पेश की और मुल्क में अमन चैन,खुशहाली और कोरोना मुक्त भारत के लिए विशेष रूप से दुआ की गई।कोरोना महामारी की वजह से इस बार उर्स के मौके पर बहुत पाबंदियों और सावधानी के साथ आयोजन किया जा रहा है। दरगाह के सज्जादा नशीन शबाहत हसन साहब ने पत्रकारों छायाकारों और समाजसेवियों की टीम को साफा पहनाकर स्वागत किया और उनके परिवार की खुशहाली के लिए विशेष रूप से दुआ की।इस अवसर पर मो. नासिर, राहुल,कमरुद्दीन, आरिफ,विजय गुप्ता,जितेंद्र कुमार खन्ना,रहनुमा,शहाबुद्दीन,अवधेश सोनकर,संदीप गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें