28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

मुवावजा देकर ही अपनी पीठ थपथपाने में जुटी सरकार…

दीपक ठाकुर:NOI।

प्रदेश सरकार की करनी और कथनी में फर्क धीरे धीरे सबके सामने आने लगा है।आपको याद होगा जब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता संभाली थी तो खुले मंच से ये बात साफ कर दी थी कि अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों की कोई जगह नही है या तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले जाएं नही तो उनकी जगह वो होगी जहां कोई भी जाना नही चाहेगा मतलब जेल। अब बताइये क्या आपको लगता है कि प्रदेश के मुखिया ने जो बात नही उसका अपराधियों पर कोई असर हो रहा है नही,नही लगता है ना और लगेगा भी क्यों जब अपराधी अभी भी अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं और सरकार सिर्फ मुवावजे की भीख दे रही है।

अब बताइये इस सरकार की कथनी और करनी पे शक कैसे ना किया जाए जब सरकारी आदमी ही अपराध को जन्म देने में मशगूल हो। आप जानते ही होंगे विवेक तिवारी के साथ क्या हुआ और वो किसने किया जी हां सरकारी तंत्र ने ही सरकारी आदेश का माखौल उड़ाया और सरकार ने दिया 40 लाख का मुवावजा और सरकारी नौकरी।

वही दूसरी तरफ बेगुनाह पर अपराधियों का जान लेवा हमला और सरकार ने दिया सिर्फ और सिर्फ मुवावजा अब सवाल ये उठता है कि क्या सरकार सिर्फ मुवाववज़ा देकर ही अपनी पीठ थपथपाने में लगी है या उसका अपराध पर कुछ नियंत्रण भी भी है।

ये सवाल चुभता ज़रूर है क्योंकि सरकार ने जो बात शुरू में कही थी वो बात बिल्कुल बेबुनियाद लगती है जब ऐसे हादसे होते है अपराधी बेखौफ हो कर अपराध करते है और सरकार मुवावजे का मरहम लगा कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी रहती है क्या यही है भाजपा का अपराध मुक्त कानून व्यवस्था या बात यहां सिर्फ कुर्सी पाने की है। सोचना आपका काम है।बाकी बताना हमारा।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें