नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं।जहां एक ओर सीएम योगी अपने कामों को लेकर वाह-वाही बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी और वो एक नए विवाद में फसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, योगी अादित्यनाथ शुक्रवार काे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एक गैंगरेप पीडि़ता से मिलने पहुंचे थे। पीड़िता का हालचाल जानने के बाद उन्हाेंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर मुलाकात की फाेटाे पाेस्ट कर दी जिससे रेप पीड़िता की पहचान उजागर हाे रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बलात्कार के मामले में पीड़ित महिला और उसके परिवार की पहचान नहीं बता सकते हैं।
लेकिन योगी के मुलाकात करने के कुछ देर बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो फोटो शेयर की । इन फोटो में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को ध्यान न रखते हुए रेप विक्टिम और उसके परिवार की पहचान उजागर कर दी गई।