28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

मुश्किल में बहुत काम आते ये नंबर, रखें हमेशा याद!

नई दिल्ली,एजेंसी । रोजमर्रा के कामों में हमें अब नंबर से दो-चार होना पड़ रहा है। इन नंबर का संसार और उनकी अहमियत बढ़ती जा रही है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कुछ नंबर तो आप हमेशा याद रखें ताकि मुसीबत या जरुरत में आपको तकलीफ न हो। और हां बात सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट नंबर की नहीं हो रही है।

आधार नंबर

 

आपकी पहचान का आधार है आधार नंबर। इसमें आपकी सारी आधारभूत जानकारी होती है। धीरे-धीरे सरकार ने अब इसे सब जगह लगभग अनिवार्य ही कर दिया है।

पैन नंबर

नोटबंदी के बाद से तो इसकी अहमियत और बढ़ गई है। ये एक ऐसा नंबर है जो अकाउंट खुलवाने, टैक्स रिटर्न भरने और भी कई जगह काम आता है।

बैंक अकाउंट नंबर

पैन नंबर के बाद बारी आती है बैंक अकाउंट नंबर की। कितनी ही बार लेनदेन में इस नंबर की जरूरत पड़ती है तो क्यों न इसे याद ही कर लिया जाए। इसके लिए आप इसे टुकड़ों में याद कर सकते हैं।

बैंक का टोल फ्री नंबर

पैन और बैंक अकाउंट की ही तरह बैंक का टोल फ्री नंबर भी याद रखना बेहद अहम है। आजकल कितनी ही ऑनलाइन फ्रॉड और एटीएम कार्ड के चोरी होने या बदलने की ख़बरें आती हैं। ऐसे में अगर आपको ये नंबर याद होगा तो तुरंत आप अपने बैंक से संपर्क कर फ्रॉड से बच पाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें