28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

मुश्किल में सानिया मिर्जा, देश के जीत की दुआ या पति…



हैदराबाद। भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा एक बार फिर से धर्म संकट में पड़ गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंची हैं। सानिया के सामने परेशानी यह है कि वह इस मुकाबले में चीयर किसे करें। भारत उनका मायका है तो पाकिस्तान ससुराल।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पहले सेमीफाइनल मैच में नजर आई थी। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को हराया था। पाकिस्तान को चीयर करने पहुंची सानिया ने इस जीत के बाद खुशी जाहिर की थी। इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उनको पाकिस्तानी समर्थक बोल दिया था।
भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में जब पहले मुकाबले में खेले थे तब सानिया फ्रेंच ओपन में व्यस्त थीं। अब ग्रैंड स्लैम समाप्त हो चुका है और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले में वह नजर भी आई थी। सानिया ने विश्वकप 2015 में जब भारत और पाकिस्तान खेलने वाले थे, तब कहा था वह चाहती हैं भारत जीते लेकिन उनके पति अच्छा प्रदर्शन करें।
फोटो साभार सानिया मिर्जा फेसबुक पेज

इस बार भी सानिया से इस बारे में पूछे जाने पर किसी एक टीम का साथ देने से बचते हुए कहा था, जो भी टीम अच्छा खेले वो ही टूर्नामेंट की विजेता बनें। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। शादी के बाद भी वह भारत की तरफ से ही टेनिस खेलती हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें