लखनऊ। सूबे की राजधानी में एक बीयर बार का उद्घाटन करने के बाद यूपी की महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह मुश्किलों में घुरती नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ मामले में संज्ञान लेते हुए स्वाति सिंह से सफाई मांगी है।
आपको बता दें की मंत्री स्वाति सिंह ने हाल ही में लखनऊ में एक बीयर शॉप का उद्घाटन किया था। ये बीयर बार लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में खुला है। कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
बीयर बार का उद्घाटन करती मंत्री स्वाति सिंह
गौरतलब है कि प्रदेश में शराब के खिलाफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि योगी सरकार शराब के खिलाफ कठोर निर्णय ले सकती है। लेकिन महिलाओं की मंशा को धता बताते हुए योगी सरकार की मंत्री व महिला चेहरा स्वाति सिंह बीयर बार का उद्घाटन कर सबको चौंका दिया है।