28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

मुसलमानों को टिकट नहीं, उमा के बाद नकवी ने मानी ‘गलती’ 


नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 विधानसभा सीटों में से एक पर भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया। विपक्ष की आलोचना के बाद अब पार्टी के नेता भी इस पर सवाल उठाने लगे हैं। केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती के बाद अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा है कि पार्टी मुस्लिमों को भी टिकट देती तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी भरपाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक सवाल टिकट का है तो स्थिति बेहतर हो सकती थी (मु्स्लिमों को टिकट दिए जाते)।’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती और राजनाथ सिंह ने भी इसी तरह के बयान दिए थे।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर हम उनकी परेशानियों को दूर करेंगे और उन्हें इसकी भरपाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी इस समस्या से कैसे निपटेगी।


उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुस्लिमों को टिकट न देने के आधार पर केंद्र सरकार के कामकाज को नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में भरोसा रखती है। हमने सभी के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाई। हम राज्य में भी सरकार बनाएंगे।’


इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरुवार को कहा था कि मुस्लिमों को उत्तर प्रदेश में टिकट दिए जाने चाहिए थे। राजनाथ के अलावा केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और झांसी से सांसद उमा भारती ने भी इस संबंध में रविवार को बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने राज्य में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि राज्य में मुस्लिमों की संख्या काफी है और राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से भी यह प्रदेश अहम है।

क्या कहा था उमा भारती ने?
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने टीवी चैनल सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, ‘मुझे इस बात का बेहद दुख है कि हम एक भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाए। मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से विधानसभा में मुस्लिम को लाने के तरीके पर बात की। हम मुस्लिमों को टिकट दे सकते थे।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें