सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां महोली स्व उमेश गुप्ता व सोनू स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबला मुस्कान इलेवन पिसावां बनाम हेमपुर नेरी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें हेमपुर नेरी के कप्तान रजनीश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया खेलने उतरी मुस्कान इलेवन 14,2 ओवर मे 140 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई 33 रन अली खान व राहुल 24,आमीरु 24 रनों के योगदान दिया बाकी कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नही पार कर सका
दूसरी पारी में उतरी हेमपुर नेरी की टीम 15,3 ओवर 134 रनों पर आल आउट हो गयी हेमपुर नेरी की तरफ से रिशु 30 रन व अवध ने 22 रनों का योगदान दिया मुस्कान इलेवन पिसावां ने तीसरा लीग जीत के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के इस रोमांचक मैच देख दर्शकों के मैच का पूरा आनन्द लिया