उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुसलमानों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
सरकार योजनाओं में 18 फीसद लाभ मुस्लिमों को दिलाने की व्यवस्था करेगी.
राज्य में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बुंदेलखण्ड तथा मध्य प्रदेश के उलेमा तथा मौलवियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि मुसलमान सपा के शासनकाल में ही खुद को महफूज समझते हैं.
इस सरकार ने मुसलमानों को इज्जत के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया है.
सच्चर समिति तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों को लेकर राज्य सरकार की गम्भीरता का यकीन दिलाते हुए अखिलेश ने कहा ‘मुसलमानों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जाएगा तथा उनका 18 प्रतिशत लाभ इस समाज के लोगों को दिलाने की व्यवस्था की जाएगी.’
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को राजकाज के हर स्तर पर भागीदारी दी जाएगी.
गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश विधानसभा के गत चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर सपा मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देगी.