28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

मुस्लिम नेता कमल का फूल लेकर पंहुची नामाकंन करने कहा भाजपा मुसलमानों के साथ


इलाहाबाद निकाय चुनाव के नामांकन में तरह तरह के रंग देखने को मिले।नामाकन के आखिरी दिन जिला कचहरी में सुबह से लेकर देर रात तक गहमा गहमी बनी रही। तो वही सर्वर की गडबडी के चलते नामाकन की प्रक्रिया भी समय से कुछ आगे तक चली। इलाहाबाद निकाय चुनाव में भाजपा ने आखिरी समय में निवर्तमान मेयर को एक बार फिर प्रत्याशी बना कर लड़ाई रोमांचक बना दी है।निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी आज फिर से नामांकन किया है। इसके पहले बसपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर अभिलाषा ने चुनाव लडा और बम्पर वोटो से मेयर बनी थी। अभिलाषा नंदी के साथ के साथ उनके पति सरकार के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी भी थे ।अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता नामाकन में पंहुचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह गौर मेंजा विधायक नीलम करवरिया उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी। नामाकन कर के मीडिया से मुखातिब हुई अभिलाषा ने कहा की जीत भारतीय जनता पार्टी की होगी। मेयर पद के लिए बीजेपी साथ ही पार्टी में चल रहे विवाद को छुपाने की कोशिश की और कहा की पार्टी ने आखिरी समय में जिताऊ प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाय है। और उनकी लड़ाई किसी दल या निर्दल उम्मीदवार से नही है। तो वही नामाकं के आखिरी दिन बसपा से रमेश केशरवानी ने मेयर पद का नामांकन किया। साथ ही भाजपा के बागी और मौजूदा कांग्रेसी बने विजय मिश्रा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया ।

भाजपा ने शहर के सभी 80 वार्डो में पार्षदों को सिम्बल दिया। साथ ही पहली बार पार्टी की ओर से मुस्लिम प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य पुराने शहर के 71 और 79 नम्बर वार्ड पार्षद उम्मीदवारों को सिम्बल दिया है। तो वही पहली बार मुस्लिम महिला को प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा सुर्खियों में है।भाजपा की उम्मीदवार जब नामाकन करने पंहुची तो उनके साथ उनकी समर्थक बुर्का पहने कमल का फूल हाथ में लेकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पंहुची। और नामाकन की भीड़ में आकर्षण का केंद्र रही। निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन कलेट्रेट में उस वख्त सबकी नज़र ठहर गयी जब वहां कुछ पर्दानशी महिलाएं हाथों में कमल का फूल लेकर योगी मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते पंहुची।हाथों में कमल का फूल इस बात की तस्दीक कर रहा था की इनकी नेता क़मर जहां को बीजेपी ने अपना कमल निशान का सिंबल देकर पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है द्य

कमऱ जहाँ वार्ड नंबर 79 से पार्षद प्रत्याशी है। कमर जहाँ इलाहाबाद शहर क दायरा शाह अज़मल से बीजेपी प्रत्याशी हैं। और उनका दावा है। की मुस्लिम बाहुल्य इलाके में कमल खिलाएंगी द्य बीजेपी ने कमर जहाँ के सहित इलाहाबाद के 80 वार्ड में कुल दो मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किये है। और इन्होने बताया की भाजपा मुस्लिम विरोधी नही है। महिलाओं की सुरक्षा और उनपर हो रहे तीन तलाक के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेंगी और समर्थन मांगेगी। कहा की मोदी सरकार की नीतियों को लोगो तक ले जायेंगी और भजापा की जीत दर्ज कराएंगी। इन दोनों सीटो पर सपा बसपा कांग्रेस तीनो ने अपने उम्मीदवार उतारे है। यह आने वाले समय में तय होगा की भाजपा का ट्रायल सफल होता है की नही लेकिन दोनों उम्मीदवार अपनी जीत तय बता रहे है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें