मुस्लिम समाज ने “पाकिस्तान का जनाजा” यात्रा निकाल कर पुलवामा काण्ड का किया विरोध…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बीते दिनों कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी वारदात के खिलाफ भारत नेपाल सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र रुपईडीहा में आज जुमे की नमाज के बाद कस्बे के तमाम मस्जिदों के इमामो, हाफिज, मौलाना व उम्मत ए मुस्लिमां के लोगो ने चकियारोड चौराहा से सैनिकों पर पाकिस्तान के षड्यंत्र से बुजदिल व कायराना हमले के विरोध में
“पाकिस्तान का जनाजा यात्रा” निकाला। इस जनाजा यात्रा में पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद, दहशतगर्दी मुर्दाबाद, घुसपैठ बन्द करो के साथ हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये गये और इस घटना में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर जगह जगह जनाजा रोककर राहगीर, व्यापारियों, बुद्धजीवियों से दो दो जूते भी लगवाये गये।इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कसीद ने कहा कि शहीद सैनिक हमारी हिफाजत करते हुए शहीद हुए हैं। हम उनके जिन्दगी भर कर्जदार रहेगें। अब भारत सरकार को पाकिस्तान का नाम मिटाकर भारत का एक सूबा बना देना चाहिए।
रुपईडीहा गांव मस्जिद के इमाम हाफिज शमशुल हक, मौलाना इसरार, हाफिज फिरोज, हाफिज अय्यूब, हाफिज सलमान, नातिया शायर नूर आलम, बर्थनवा मस्जिद सदर जान मोहम्मद, खलील, मुस्ताक,अब्बास, शकील अहमद, रईस अहमद, अनूप, आदि शामिल रहे।पाकिस्तान विरोध यात्रा चकियारोड रुपईडीहा से स्टेटबैंक चौराहा,रामलीलाचौक,बजाजा मार्केट,स्टेशन रोड,नेपाल बॉर्डर से वापस होते हुए सेंट्रल बैंक चौराहे पर “जनाजा” को फूंक(अग्नि) देकर, शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी गई। अन्त में अपने मुल्क में अमन चैन, भाईचारा, आपसी इत्तिहाद,हिन्दू मुस्लिम एकता की दुआ मांगी गई। पूरी यात्रा में स्थानीय पुलिस मुस्तैदी से डटी रही।