28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

मुस्लिम बोर्ड ने कहा, कुरान परंपराओ पर आधारित, अदालतें नहीं देगी दखल

नई दिल्ली। तीन बार तलाक कहने से शादी खत्म होने के मामले में दायर याचिकाओं पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा है कि इन्हें खारिज कर देना चाहिए। बोर्ड ने याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि सामाजिक सुधार के नाम पर किसी समुदाय के पर्सनल कानूनों को ‘‘फिर से नहीं लिखा’’ जा सकता। बोर्ड ने शीर्ष अदालत में अपने जवाबी हलफनामे में कहा कि बहुविवाह, तीन बार तलाक (तलाक ए बिद्दत) और निकाह हलाला की मुस्लिम परंपराओं से संबंधित विवादित मुद्दे ‘‘विधायी नीति’’ के मामले हैं और इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।

बोर्ड ने कहा कि शादी, तलाक और गुजाराभत्ता के मुद्दों पर मुस्लिम पर्सनल लॉ द्वारा बताई गई परंपराएं पवित्र ग्रंथ कुरान पर आधारित हैं और अदालतें ग्रंथ की पंक्तियों की जगह अपनी व्याख्या को स्थापित नहीं कर सकतीं। बोर्ड ने कहा कि यह कल्पना गलत है कि मुस्लिम पुरुष तलाक के संबंध में एकतरफा शक्तियां प्राप्त करते हैं।

मुस्लिम बोर्ड ने कहा, परंपराएं कुरान पर आधारित, अदालतें नहीं दे सकतीं दखल

बहुविवाह के संबंध में बोर्ड ने कहा कि इस्लाम इसकी अनुमति देता है लेकिन यह इसको प्रोत्साहित नहीं करता है और उन्होंने विश्व विकास रिपोर्ट 1991 सहित कई रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि आदिवासियों, बौद्ध धर्म और हिन्दू धर्म में बहुविवाह प्रतिशत क्रमश: 15.25, 7.97 और 5.80 प्रतिशत है जबकि इसकी तुलना में मुस्लिमों में यह 5.73 प्रतिशत है।
बोर्ड ने कहा कि इस्लाम तलाक को हमेशा ‘‘निंदनीय परंपरा’’ मानता है और ध्यान इस तथ्य पर भी है कि दोनों पक्षों को जहां तक संभव हो, वैवाहिक संबंध बनाए रखना चाहिए। शीर्ष अदालत ने इस सवाल पर संज्ञान लिया था कि क्या मुस्लिम महिलाएं तलाक के मामलों में या उनके पति के अन्य विवाहों के कारण लैंगिक भेदभाव का सामना करती हैं। प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ इस विषय की जांच कर रही है। बोर्ड और जमात ए उलेमा ने तीन बार तलाक का बचाव किया है।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें