मूर्तिकारों को मूर्ति विक्रय की थाने पर देनी होगी जानकारी
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बिना अनुमति से रिसिया में मूर्ति स्थापना को लेकर उपजे विवाद को दृष्टिगत करते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के समस्त मूर्तिकारों को आदेश दिया गया है कि उनके द्वारा यदि किसी व्यक्ति को मूर्ति बेची जाती है तो यह अवश्य देख लिया जाये कि मूर्ति स्थापित करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा ली गयी है अथवा नही।
जिला प्रशासन द्वारा यह भी आदेश दिया गया है कि मूर्तिकार द्वारा यदि मूर्ति किसी व्यक्ति को विक्रय की जाती है तो इसकी सूचना सम्बन्धित थाने को अवश्य दी जाये कि वह मूर्ति किसको बेची गयी है और कहां स्थापित की जायेगी, साथ ही सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी इस आशय की सूचना अवश्य दी जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा। उल्लेखनीय है कि बीती रात को जिले के थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत सिसई सलोन में बिना परमीशन के मूर्ति स्थापना करने के प्रयास में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा हो गया था जिसमे जम कर पत्थर बाजी की गई थी और इसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुये हैं,पुलिस द्वारा इस घटना के संदर्भ में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।