मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन हुआ नाकाम,बहराइच के खैरा बाजार में हुआ तान्डव,इबादत गाहों को बनाया गया निशाना……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन बुरी तरह नाकाम साबित हुआ है जिसके तहत एक बार फिर बहराइच जिले के खैरा बाजार में फरखपुर की तर्ज़ पर हुआ तान्डव,इबादत गाहों को बनाया गया निशाना,एक पक्ष विशेष के लोगों की हो रही गिरफ्तारी,क्षेत्र वासियों में व्याप्त है दहशत।प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के थाना बौंडी अंतर्गत खैरा बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकलने जुलूस में चल रहे असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र की जामा मस्जिद के सामने नमाज के जुलूस रोक कर नारेबाजी करने और गुलाल डाले जाने से पैदा हुये हालात में दो पक्षों के बीच जमकर उपद्रव देखने को मिला है जिसमें बहुत से लोगों के घायल होने की भी खबर है।इस उपद्रव बाज़ार की तमाम दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ भी की गई और इलाके की ईदगाह की उपद्रवियों द्वारा दीवार तोड़ दी गयी है जबकि जुलूस में साथ चल रही पुलिस फोर्स मूक दर्शक बनी रही और अपने मोबाईल से वीडियो बनाने में मस्त रही।सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में दहशत का
माहौल है और पुलिस एक वर्ग विशेष के लोगों को ढूंढ ढूंढ कर गिरफ्तार करते हुये उन्हें घरों में कैद रहने को मजबूर कर रही है।इन सबके बावजूद आज भी उपद्रवियों द्वारा एक वर्ग विशेष के घरों पर पथराव किया गया है जिसे पुलिस सिरे से नकार भी रही है।कुल मिला कर जिला प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक विसर्जन को निपटाने के जो बड़े बड़े वादे कर रही थी उपद्रवियों ने उसे धता बताते हुए एक बार फिर फखरपुर की घटना की पुनरावर्ति करते हुए पड़ोस के क्षेत्र खैरा बाजार में इसे अन्जाम दे डाला और और प्रशासन मुंह ताकता रह गया।सूत्रों के मुताबिक इस उपद्रव में एक वर्ग विशेष को ही निशाना बनाया गया है जिनकी दुकाने तोड़ी गयी हैं वही बन्द किये जा रहे हैं और उन्हीं को पुलिस हैरान व परेशान कर रही है।