सीतापुर-अनूप पाण्डेय
Anchor-यूपी सीतापुर के ब्लाक रामपुर मथुरा का एक ऐसी ग्राम सभा जहाँ लगभग तीन हजार की आबादी वाली ग्राम सभा शुकुलपुरवा गांव आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ग्राम सभा के कई मजरों में बिजली नही पहुंची है वर्ष के जुलाई अगस्त सितम्बर अक्टूबर महीने में जब घाघरा नदी में बाढ़ आ जाती है उस समय इस ग्राम सभा का संपर्क अन्य जगहों से कट जाता है कोठार के निकट बना पीपे वाला पुल भी हटा दिया जाता है सड़को की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल होता है कच्ची सड़क ही इस गांव में जाने का एक रास्ता है ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय नेता लोग आते हैं और बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई दिखाई नही देता इसलिए जब तक हमारे गांव को पक्की सड़क नदी पर पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल नदी के कटान को रोकने की समुचित व्यवस्था आदि मांगे नही मानी जाएगी तब तक हम लोग 2019 के लोकसभा में चुनाव का बहिष्कार करेंगे कोई ग्रामीण अपने मत का प्रयोग नही करेगा ।
पूरा ग्राम सभा एक होकर प्रदर्शन नारेबाजी किया ।