सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुब नगर चौकी के दधनामऊ रोड पर जमुनिया गांव के ठाकुर बाबा स्थान के पास पिसावां गांव निवाशी सोनू पुत्र हरिबक्श सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिस पर परिजनों ने उनके साथी दुर्गेश, सूरज और रमेश पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
वहीं आज अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को लेकर चौराहे पर गांव के लोगों द्वारा परिजनों के साथ सुबह 9 बजे से जाम लगाया। साथ ही क़ुतुब नगर चौकी इंजार्च व स्टाफ को सस्पेंड कर दोबारा शव के डॉक्टरों का पैनल गठित कर पीएम कराने की मांग की। मृतक के पिता हरि बक्श ने बताया कि हमारे लड़के सोनू को सूरज व दुर्गेश, रमेश आदि लोग घर आये और एक दावत के बहाने उसे अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि जब घर में पूछा गया की सोनू कहा गया है तब पता चला की उसको सूरज व उसके साथी बुलाकर के ले गए है। जिसके बाद हमारे साले छोटे सिंह उनका पीछा किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब पीछा करते हुए अपने गांव बर्रा सराय की तरफ जा रहे थे की क़ुतुब नगर दधनामऊ गांव के पास सड़क के किनारे पड़ी मिली। जिसके बाद मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दिया, जिसमें थाना अध्यक्ष ने 302 का मुकदमा लिख कर के अभियुक्तों की तलाश जारी कर दिया।
पीएम रिपोर्ट से नाराज थे परिजन
पीएम रिपोर्ट के मुताबिक सोनू की मौत सड़क हादसे से हुई ऐसा बताया जा रहा है,जब परिजनों का कहना है कि सोनू की हत्या हुई है पीएम रिपोर्ट गलत आयी है। जिसको लेकर के आज सुबह धरने पर बैठ गए और दोबारा पीएम कराने की मांग किया। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र गंगवार व एसडीएम महोली अतुल प्रकाश श्रीवास्तव सीओ मिश्रिख उदय प्रताप सिंह को जाम खुलवाने के लिए काफी मसकत करनी पड़ी। जिसके बाद परिजनों की दोबारा पीएम की मांग को मानते हुए तथा चौकी प्रभारी क़ुतुब नगर की सीओ द्वारा जांच कर कार्यवाही करने की बात पर शांत हुए तब जाकर जाम खुला।