दीपक ठाकुर:-NOI।
अभी तक हम चीन से अपनी दुश्मनी का इज़हार उसके बने सामानों के बहिष्कार से कर दिया करते थे ये मान कर की हमारे ऐसा करने से चीन को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक घाटा होता था और हम इससे खुश होते थे क्योंकि चीन हमारा दुश्मन है लेकिन इस बार चीन ने जो सामान भारत ही नही पूरे विश्व को भेजा है उसे मौत का सामान माना जाने लगा है जिसका नाम है कोरोना जी हां कोरोना वायरस चीन से आया है जो सभी इंसानों के लिए खतरा है खतरा भी मामूली नही है ये जान लेवा ही साबित होता है।
वैसे तो हमारे देश मे इस चाइना मेक बीमारी से लड़ने के पुख्ता इंतेज़ाम कर लिए गए हैं लेकिन इसको खुद से दूर रखना का सरल उपाय हमारी सतर्कता ही है। इससे बचने के लिए हमे खुद की साफ सफाई पर ध्यान देना है साथ ही बाहर जाने से पहले खुद को अच्छी तरह सुरक्षित करना है जिसके लिए मास्क का उपयोग सबसे बेहतर है इस मास्क से माना ये जा रहा है कि इसको लगाने से कोरोना हमारा कुछ बिगाड़ नही सकता मास्क लगाए लोग आपको आज हर तरफ दिखाई भी दे रहे होंगे।
चीन से आये इस वायरस को खुद पर हावी ना होने देने के लिए जो सबसे ज़रूरी बात है वो ये है कि हमे इससे लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा ये मान कर की ये भी दुश्मन देश चीन की एक खतरनाक चाल है हमारे देश को बर्बाद करने की बाकी इससे डरना मना है।