पूर्व विधायक घांसीलाल मेघवाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रथम बार आने पर क्षेत्र में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मेघवाल के जयपुर से आने पर उनका काफिला इंद्रगढ़ से केशोरायपाटन तक पंहुचा जहां अनेक जगहों पर भव्य स्वागत किया।
केशोरायपाटन में शुगरमिल चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जुलूस निकाला। बाद में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सभा कर पूर्व विधायक एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष घासीलाल मेघवाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जता कर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। मेघवाल ने कहा कि उल्लेखनीय है की पिछले 10 सालो बाद मेघवाल की कांग्रेस में घर वापसी हुई है जिसके बाद मेघवाल प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किये जा रहे है।