28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

मेजू लेकर आया है दमदार बैटरी वाला ई-2 स्मार्टफोन!

नई दिल्ली, एजेंसी। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपना नया हैंडसेट ई-2 लॉन्च किया है। मेजू ई-2 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। फोन एक दमदार बैटरी और शानदार फीचर से लैस नहीं है। मेजू ई-2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 2.3 गीगाहर्ट्स का हेलियो पी20 प्रोसेसर लगाया है। फोन दो रैम वेरिएंट और दो स्टोरेज क्षमता के साथ आता है।

3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट एवं 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध है। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन लगभग 13,000 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1599 युआन लगभग 15,000 रुपये है। हालांकि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करेगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में मिल रहा है।

दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज कैपेसिटी को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। मेजू ई-2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 40 फीसदी तक 30 मिनट में चार्ज हो जाती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें