एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
मेडिकल कालेज निर्माण में 15 करोड़ के घोटाले का आरोपी जेई गिरफ्तार,,बीते सितंबर में हुई थी 40 सप्लाई फर्मो सहित कई जिम्मेदारों पर एफआईआर बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपी को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार,,189 करोड़ रुपये के बजट से बना था मेडिकल कालेज
मेडिकल कालेज निर्माण में 15 करोड़ के घोटाले का आरोपी जेई गिरफ्तार,बीते सितंबर में हुई थी 40 सप्लाई फर्मो सहित कई जिम्मेदारों पर एफआईआर और हो सकती थी गिरफ्तारियां परंतु कुछ लापरवाही के कारण आरोपियों तक पहुंचे सूचना, बाकी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस लखनऊ से किया गया गिरफ्तार,,189 करोड़ रुपये के बजट से बना था मेडिकल कालेज,,, देखने वाली बात यह है कि बाकी गिरफ्तारियां कब होती है