मिशन शक्ति करण के तहत चल रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05/03/2021 को मेडिकल कॉलेज बहराइच में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन (अध्यक्ष एजाज अली) व एसोसिएशन के (सचिव इसरार अली) के नेतृत्व में मेडिकल की छात्राओं को ताइक्वांडो के अंतर्गत अटैक डिफेंस के हुनर दांवपेच बालिकाओं को सिखाए गए
(इंटरनेशनल प्लेयर इसरार अली) व नेशनल प्लेयर एजाज अली के नेतृत्व में हाशमी ,इतिश्री ,सलोनी, ने डिफेंस करके अपने बचाओ का दांवपेच दिखाया और किक से पटरो को तोड़कर ताइक्वांडो का हुनर भी दिखाया
(इंटरनेशनल प्लेयर इसरार अली) ने सभी छात्राओं को ताइक्वांडो सीखने की सलाह दी और ताइक्वांडो के गुण बताएं इस मौके पर नेशनल प्लेयर एजाज अली ने कहा कि ताइक्वांडो सीखने से अपनी आत्मरक्षा तो होती ही है और साथ में मनोबल भी बहुत बढ़ जाता है