मेडिकल मोबाइल वैन का शुरू हुआ संचालन।
बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI:-सुदूर क्षेत्र की जनता को उनके गांव पर ही जरूरी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल मोबाइल वैन का संचालन किया गया । डॉ प्रत्यूष सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ने फीता काट कर चिकित्सीय वाहन को रवाना किया | तेजवंत सिंह बीडीओ फखरपुर के नेतृत्व में इस वाहन का संचालन उपकेंद्र सरायकाजी के साथ साथ सरायजगना मे किया गया |
डॉ प्रत्युष सिंह ने बताया कि इस सचल चिकित्सा वाहन में MBBS डॉ अपूर्व पांडेय के साथ साथ ,लैब तकनीशियन शैलेंद्र पाण्डेय, फार्मासिस्ट राम चरन सिंह,स्टाफ नर्स अवनीश दीक्षित एवं वाहन चालक मोबिन अहमद कुल 5 लोगो का चिकित्सा दल चयनित 12 ग्रामो में बारी बारी से माह में दो बार जाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएंगे । उन्होने बताया कि इस वैन द्वारा दवाओं के साथ-साथ एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड छोड़कर शेष सभी प्रकार की जांच की सुविधाएं लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी | तेजवंत सिंह ने बताया कि ऐसी पहल उन तमाम परिवारों के लिए वरदान होगी जो स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच से दूर हैं |
उन्होने बताया कि लोगों को गुणवत्ता परक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करने हेतु इस चिकित्सीय वाहन मे प्रशिक्षित डॉक्टर सहित सभी प्रकार की जांच सेवाएँ और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं | विभाग की इस पहल से जहां लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी वहीं बीमारी के आरंभ मे ही उसका निदान संभव हो सकेगा |
ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर रामप्रताप,ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है जो चिकित्सीय वाहन के भ्रमण और लोगों को सूचना देने मे मददगार होगा | उन्होने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुसार आशा एवं आशा संगिनी लोगों को पूर्व मे ही सूचित कर देंगी जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें | इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के BTO पवन मिश्र, समाजसेवी आदर्श सिंह, ऑप्टोमिस्ट जनमेजय गुप्ता, आशा राजवंती, सुमन मौर्य, एवं गांव के दर्जनों मरीज उपस्थित थे।