उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरुरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. आरोपी युवक फरार है.
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटना थाना सरुरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा की है. एक 13 वर्षीय लड़की शौच के लिए जंगल जा रही थी. रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि घटना की शिकार किशोरी ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन ने गांव के ही युवक बिलाल (25) पुत्र अलीशेख को नामजद करते हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई.
कुमार ने बताया कि पीड़ित किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है. वहीं, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.