श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाने के बाद हर किसी की जुबां पर रोहित शर्मा का नाम है। तीसरी बार दोहरा शतक लगाने के बाद दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। वहीं रोहित की तुलना दुनिया के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स से की जा रही है। इस तुलना पर रोहित ने कहा, ‘मैं हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करता हूं। चीजों को परखता हूं, जो कि शुरुआत में आसान नहीं रहतीं। मैं ज्यादा से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। मेरे अंदर गेल, डी विलियर्स या फिर धोनी की तरह ताकत नहीं है। रन बनाने के लिए मुझे अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है। ‘।
रोहित बहुत आसानी से छक्के लगा लेते हैं और जब इसपर रोहित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘छक्के लगाने का बिलकुल भी आसान नहीं है। छक्के लगाने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत की जरूरत है। क्रिकेट के खेल में ये आसान नहीं होता, भले ही टीवी में देखने के दौरान के हमें काफी आसान लगता है लेकिन इसके लिए आपको काफी कुछ करना पड़ता है। मैं छक्के लगाने के लिए अलग-अलग तरह के शॉट खेलता हूं। ‘ आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 208* रनों की पारी के दौरान 12 छक्के लगाए थे।
[link-to-post url=”http://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-james-sutherland-denies-spot-fixing-allegations-669466″][/link-to-post]
रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि उन्हें अपने तीनों दोहरे शतक बहुत ही पसंद हैं, वो किसी एक दोहरे शतक को फेवरेट के तौर पर नहीं चुन सकते। रोहित ने कहा, ‘मैं किसी एक दोहरे शतक को पसंदीदा नहीं कह सकता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो दोहरा शतक लगा था वो फाइनल था और श्रीलंका के खिलाफ जो दोहरा शतक था उसमें मैंने चोट के बाद वापसी की थी। इस शतक की बात करूं तो इस मैच में भी हमें जीतना जरूरी था नहीं तो हम सीरीज हार जाते। फिर भी मैं कहूंगा कि 264 रनों की पारी मेरी फेवरेट है। ’।