नई दिल्ली – बीती रात JNU में आयोजित एक कार्यक्रम में मुबई लोकल ट्रेन धमाके में रिहा हुए अब्दुल वाहिद शेख ने अपने दर्द की दास्तान नौजवानों के सामने रखी की कैसे उन्हें एटीएस ने उठा लिया और फिर कैसे उन्हें प्रताड़ित किया गया। वाहिद रूदाद ऐसी है की जिसे को सुनकर रूह कांप जाती है।
जुल्म की इंतेहा
वाहिद बताते हैं कैसे उनकी प्राईवेट पार्ट में पेट्रोल डाला जाता था, पैरो पे लाठिया मारी जाती फिर फौरन दो लोग ज़बरदस्ती सहारा देकर चलाते, उन्होंने बताया कि वह सबसे बुरा टॉर्चर का दौर था जब घर वालो को बेइज़्ज़त किया जाता था और उनके चीखें हमें सुनाई पड़ती थी और कहा जाता कि जो इल्ज़ाम तुमपर लगाये गए है वो क़ुबूल कर लो, जो रिश्तेदार थे उनको डराया गया कि जो हम कह रहे है वो गवाही दे दो वरना तुमको भी फंसा देंगे।
हमारे ऊपर होने वाले जुल्म पर अदालत में हंसा जाता था
वाहिद बताते हैं कि जब हम अपने ऊपर होने वाले जुल्म की ये बात अदालत में कहते कि हमारे साथ जुल्म हो रहा है तो सब हमे देख कर हंसते थे। न कोई गवाह न सुबूत बस पकड़ लिया गया सुबूत के तौर पर बच्चों की उर्दू सीखने वाली किताबे दिखाई गई और गवाह कोई नही एजेंसी के लोग गवाह बन कर आये और कहा कि हमने इसको स्टेशन पर काला बैग लिए हुए देखा था, जबकि लोकल ट्रेन में चलने वाले 90%लोग काला बैग लिए होते है।
मुझे बंदूक उठानी चाहिये थी लेकिन मुसलमान हूं कलम उठाया
वाहिद नौ साल बाद जेल से छूटे और उन गवाहों से भी मिले और एटीएस के लोगो से भी की हमारे साथ ऐसा क्यों किया, सबका एक ही जवाब था कि ऊपर से आदेश था। वाहिद कहते हैं कि जो मेरे साथ हुआ उसके नतीजे में तो मुझे बंदूक उठा लेनी चाहिए थी लेकिन मैं मुसलमान हुआ मुझे मेरा धर्म इस्लाम अमन की तालीम देता है इसलिए मैंने क़लम उठायी और पूरी दास्तान को लोगो के सामने रख दिया।
लिख चुके हैं किताब
बेगुनाह होने के बावजूद नौ साल जेल में रहकर आये वाहिद ने अपने ऊपर हुऐ जुल्म को एक किताबी शक्ल दे दी है। उन्होंने ‘बेगुनाह कैदी’ नाम से एक किताब लिख है। यह किताब उर्दू में है, समाजिक कार्यकर्ता और जमात ऐ इस्लामी हिन्द के नेता नदीम खान बताते हैं कि इस किताब का अनुवाद कराकर इसे हिन्दी, और अंग्रेजी में भी प्रकाशित किया जायेगा।