28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

मेलार्थियों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी,छः लोगों की हुई मौत,काल के मुंह से तीन लोग सुरक्षित वापस लौटे…….

मेलार्थियों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी,छः लोगों की हुई मौत,काल के मुंह से तीन लोग सुरक्षित वापस लौटे…….

​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-जनपद के थाना रामगाँव इलाके के सरयू नदी पर लगे मेले में शिरकत कर वापस लौट रहे मेलार्थियों की एक नाव क्षेत्र के बेहटाभया गाँव के पास अचानक पलट गयी जिसमे सवार छः लोगों की नदी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।मरने वालों में चार महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं जबकि नाव पर सवार तीन अन्य लोग किसी तरह पानी में तैर कर बाहर निकल आये और इस तरह उनकी जान बच गयी।इस हादसे से क्षेत्र में हलचल मच गयी तथा वहां कोहराम मच गया।बताया है कि ये सभी लोग मेला देख कर वापस लौट रहे थे।ये सभी लोग जिस नाव से नदी पार कर रहे थे उसमें मात्र पाँच लोगों को ले जाने की क्षमता थी लेकिन नौ लोग उस पर सवार हो गये,दूसरे नाव की दशा भी काफी जर्जर बताई जा रही है जो नौ लोगों का वजन नही रोक सकी और बीच नदी में टर्न लेते ही पलट गयी नतीजे में ये हादसा हो गया।हादसे की सूचना पा कर पुलिस और प्रशासन के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंच गये तथा काफी प्रयासों के बाद छः लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।इनमें चार महिलायें और दो बच्चे हैं।क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुये आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें