सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव अवध शुगर मिल एंड एनर्जी लिमिटेड के डिस्टलरी गेट के समक्ष स्थिति में मेसर्स कुंज बिहारी ट्रेडर्स की फर्म पर JK ह्वाइट सीमेंट्स कानपुर की बैठक राजेश मिश्र टेक्निकल (CTS) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश मिश्रा ने मकानों दुकानों की रंगाई पुताई में JK प्राइम मैक्स जे के वॉल पुट्टी JK वाइट सीमेंट के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। मिश्र ने बताया बढते प्रदूषण को ध्यान में रखकर कम्पनी नेJK प्राइम मैक्स मार्केट में लांच किया है यदि पेंट से पहले दीवाल छत आदि पर JK प्राइम मैक्स का प्रयोग कर दिया जाये तो मकान दुकान फर्म में शीलन के कारण दरारें क्रेक्स नहीं पडते जे के वॉल पुट्टी JK वाइट सीमेंट के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में उन्होंने बताया इसके प्रयोग से दीवालों से पपड़ी नहीं छूटती है और इस का रंग मजबूत व टिकाऊ रहता है। कंपनी की ओर से फर्म पर आये वसीर मुसीर अनिल रमेश आदि पेंटरों ने दीवालों पर पेन्ट की । इस अवसर पर कम्पनी की ओर से आये राजेश मिश्र टेक्निकल (CTS) अर्पण सिंह मार्केटिंग अधिकारी व कुंज बिहारी ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर नवनीत शुक्ल उपस्थित रहे उन्होंने क्षेत्रीय पेन्टरों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।