जो राष्ट्र का सम्मान नहीं कर सकता उसे भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कल मैं स्वयं औरैया में था। वहां सपा के गुंडों ने गरौठा के भाजपा विधायक की गाड़ी फूंक दी। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
ये बात गुरुवार को कन्नौज के छिबरामऊ में उन्नाव से भाजपा सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। औरैया मामले पर उन्होंने कहा कि कल मैं स्वयं औरैया में था। वहां सपा के गुंडों ने गरौठा के भाजपा विधायक की गाड़ी फूंक दी। विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर रहूंगा। गोरखपुर में बच्चों के मौत पर कहा कि वहां की जांच चल रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस दौरान तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत की चुटकी लेते हुए कहा कि यह बहुत सीधे-साधे हैं, लेकिन अब इनका बल्ब फ्यूज हो गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, विधायक कैलाश राजपूत, जिला महामंत्री गौरव द्विवेदी, नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, महामंत्री रजत त्रिपाठी, मनोज दुबे, सतीश चतुर्वेदी, नेता रामबक्श वर्मा, हैपी, रामानंद वर्मा, राजीव दुबे, आनंद गुप्ता, मुनीश मिश्रा, भाष्कर चतुर्वेदी, अर्पित मिश्रा, हरिभान सिंह, वीर सिंह चौहान, अंकित दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जम्मू कश्मीर से खत्म होगी धारा 370 व 35ए
जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को समाप्त किया जाएगा। वर्ष 2018 में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। यह बातें साक्षी जी महाराज ने गुरुवार को सातनपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही। साक्षी महाराज ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के शपथपत्र देने के बाद राम मंदिर निर्माण के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। वह शिया को ही नहीं, बल्कि सुन्नी मुस्लिमों को भी गले लगा सकते हैं, लेकिन जो लोग राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज और वंदे मातरम् का सम्मान नहीं करते उन्हें वह कैसे गले लगा सकते हैं। 15 अगस्त पर जिन मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया, उनकी जांच कराई जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।