नई दिल्ली, एजेंसी। तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कस्तूरी ने वहां के एक्टर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। कस्तूरी ने हालांकि उस एक्टर का नाम नहीं बताया बस इतना ही कहा कि वो अब एक नेता बन गए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कस्तूरी ने अपने साथ हुए भयानक हादसे का जिक्र करते हुए कहा,’ मैं बस एक चीज बताना चाहूंगी कि ये बात एक एक्टर से जुड़ी है जो अब एक नेता बन गया है।
मुझे लगता है कि वो चीज शायद उस एक्टर के लिए इगो की बात बन गई थी। मैं उस एक्टर की बहुत इज्जत करती हूं लेकिन उसे किसी भी चीज के लिए ना सुनना पसंद नहीं था। वो हमेशा ही उस एक फिल्म के लिए मेरा शोषण करता रहा जो मैंने उसके साथ की थी और उसकी एवज में उसने मुझे दो और फिल्मों से निकलवा दिया।
बता दें कस्तूरी पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा हो। एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी पहले एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा। पिछले महीने भी तमिल की एक हीरोइन वरलक्ष्मी शरतकुमार ने भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच का जिक्र किया और बताया कि उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा।