28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

मैं अंतिम सभा में पूर्वांचल के लोगों का अभिनंदन करता हूं-पीएम मोदी

नई दिल्ली,एंजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान के तहत शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी सोमवार 6 मार्च को अपने कार्यक्रम के तहत रोहनिया पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने भाजपा की विजय परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए अरबों का बजट:

सिंचाई की बेहतर व्‍यवस्‍था के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए अरबों का बजट खर्च किया जा रहा है। यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए हमने यूरिया को नीम कोटिंग किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में खुशियां लाई है। यूपी में सिर्फ 14% से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है।

भाजपा की सरकार जहां-जहां है वहां 50-60% तक धान की सरकारी खरीदारी की गई।
यूपी में किसानों से महज 3% ही धान की खरीदारी की गई है। अखिलेश सरकार किसान विरोधी: उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार है। यूपी में 55 लाख लोगों को गैस सिलेण्‍डर दिया जा चुका है।

यूपी सरकार में ईमानदार लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है। भाजपा की सरकार बनने पर वर्ग 3-4 की भर्तियां से सक्षात्‍कार हटा दिया जाएगा है। खनन माफिया, नकल माफिया न जाने कितने प्रकार के माफिया यहां पर है। हम पुलिस थानों को सच्‍चे अर्थ में पुलिस थाना बनाना चाहते हैं। 8 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान करना। मैं अपनी अंतिम सभा में पूर्वांचल के लोगों का अभिनंदन करता हूं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें