देहरादून। ज्योतिष व शारदा-द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं। इस बार उन्होंने अयोध्या में मस्जिद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को अयोध्या में राम मंदिर की जगह छोड़ देनी चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि अगर मुस्लिम भाई ऐसा करते हैं। तो मैं खुद मस्जिद बनाने में उनका सहयोग करूंगा।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि यदि वे अयोध्या में श्री राम मंदिर की जगह छोड़ कर कहीं और मस्जिद बनाने को तैयार हो जाते हैं। तो वह खुद मस्जिद बनाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडिय़ा के बयान कि ‘हिंदू सुरक्षित तो देश सुरक्षित’ पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया यह कहते हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं यह एक जीवन पद्धति है और दूसरी तरफ उनसे जुड़े लोग कहते फिर रहे हैं कि हिंदू सुरक्षित तो देश सुरक्षित।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि यह स्पष्ट होना जरूरी है कि जो अन्य धर्मों के अनुयायी को हिन्दू जीवन प्रणाली से अलग करती है। कहा कि हम लोगों का तर्क है कि देश के सुरक्षित होने के लिए हिंदुत्व का सुरक्षित होना बेहद जरूरी है, क्योंकि हिंदुत्व अन्य की सुरक्षा को भी महत्व देता है।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने प्रवीण तोगड़िया के बयान ‘भूखे पेट सो रहे हिंदुओं के समृद्ध लोगों से एक मुट्ठी अन्न मांगेंगे’ वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे वह अन्न तो एकत्र कर लेंगे मगर उसका वितरण कैसे और किस तरह करेंगे, यह नहीं बताया।
स्वरूपानंद सरस्वती ने पहले भी इस तरह के कई बयान दे चुके हैं। जिसके चलते कई विवाद हुए हैं।