पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ताधारी महागठबंधन में सबसे बड़े घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की जीत का दावा किया है।
मैं चुनाव का डॉक्टर हूँ,बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर है।ये सब आशाराम के चेले चपाटे है। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है।गजब की लहर है
एक ट्वीट के जरिए लालू ने बीजेपी पर तंज कसा है। खुद को ‘चुनाव का डॉक्टर’ बताते हुए एक ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “मैं चुनाव का डॉक्टर हूं, भाजपा कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर हैं। ये सब आसाराम के चेले- चपाटी हैं। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है। गजब की लहर है।”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और मूल्य वृद्धि पर आपत्ति जताई।