28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

मैं बॉक्स-ऑफिस का राजा नहीं : आमिर खान

नई दिल्ली,एजेंसी। दंगल की सफलता का स्‍वाद चख रहे अभिनेता आमिर खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं बॉक्स ऑफिस का राजा नहीं हूं। मैं केवल अपनी पत्नी किरण राव का राजा हूं।’
अभिनेता ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘अभी तक मैंने कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस कमाई की क्षमता को ध्‍यान में रखते हुए नहीं की। मैं फिल्मों का चुनाव अपने दिल से करना पसंद करता हूं। मैंने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, वे सारी मेरी दिल को छुई हैं।’

आमिर कहते हैं, ‘जब मैंने ‘तारे जमीन पर’, ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘सरफरोश’ की, तब मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी अच्छी कमाई करेंगी। अगर आप ‘दंगल’ का उदाहरण लें तो मैंने इसमें एक अधेड़ और भारी वजन वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई। इसमें न तो कोई रोमांटिक गाना है और न ही फिल्म को हिट करने का फार्मूला। इसके बाद भी यह सफल रही। हमने नहीं सोचा था कि यह इतना अच्छी कमाई करेगी।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें